लीजेंड्री एक्ट्रेस और टीवी जगत की फेमस होस्ट तबस्सुम का शुक्रवार को निधन हो गया। कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उन्होंने 78 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने तबस्सुम के निधन पर दुख व्यक्त किया है। फिल्म मेकर डेविड धवन, मधुर भंडारकर और अरुण गोविल जैसे सेलिब्रिटिज ने तबस्सुम के निधन पर शोक जाहिर किया है। अरुण गोविल का कहना है कि तबस्सुम की इच्छा थी जब उनकी मौत हो तो इस खबर को दो दिनों तक किसी को न बताई जाए।
Legendary actress and TV host Tabassum passed away on Friday. Due to cardiac arrest, he said goodbye to the world at the age of 78. People associated with the film industry have expressed grief over Tabassum's demise. Celebrities like filmmaker David Dhawan, Madhur Bhandarkar and Arun Govil have condoled Tabassum's demise. Arun Govil says that it was Tabassum's wish that when she died, this news should not be told to anyone for two days.
#Tabassum #Arungovil #Tribute